who is Made WhatsApp Application - WhatsApp को किसने कब और कैसे बनाया
दो दोस्त थे ब्रायन ऐक्टन और जान कॉम, यह दोनों याहू कम्पनी में अपनी नौकरी कर रहे थे कुछ दिन बाद उन्होंने सोचा कि अपना खुद का कोई काम शुरू किया जाए, और यही विचार आने पर उन्होंने याहू कम्पनी का नौकरी छोड़ दिए, और साउथ अफ्रीका चले गए लेकिन वहाँ फिर उन्हें लगा कि बात बन नहीं रही है नौकरी फिर से पकड़ लेनी चाहिए | लेकिन तभी दूसरे दोस्त ने पहले को समझाया कि इतनी दूर चलने के बाद मंजिल की आस छोड़नी नहीं चाहिए। हमें कुछ बनाने का कोशिश करना चाहिए और काम चलता रहा। रास्ते में और दोस्तों का भी साथ मिला | इसी दौरान दोनों ने फेसबुक में जॉब करने के लिए आवेदन भी किया था लेकिन फेसबुक ने आवेदन अस्वीकार कर दिया, ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) इससे बहुत दुखी हुए और उन्होंने अब जॉब के लिए ट्विटर में अप्लाई किया, परन्तु यहाँ भी उन्हें निराशा ही मिली |
कुछ समय बाद जान कॉम ने Apple कंपनी का फ़ोन ख़रीदा और उससे उन्हें यह अनुमान हुआ कि आने वाले समय में Apple Applications को बढ़ावा देने वाला हैं और Applications की Market खूब फूलने-फलने वाली हैं, इसी चीज़ के बारे में बातचीत करने जान कॉम अपने रुसी दोस्त एलेक्स फिशमैन के पास गए और उन्होंने एक अपनी Application बनाने के बारे में अपना विचार फिशमैन को बताई |
जान कॉम को फिशरमैन ने कहा अब एक iPhone डेवलपर चाहिए जिसकी मदद से iphone के लिए app बनाना है और app बनबाने के लिए फिशरमैन ने एक रुसी डेवेलपर ढूंढा जिसका नाम था “इगोर सोलोमेनिकोव” और उसकी मदद से उन्होंने एक iphone के लिए 2009 में एक app बनवाया | यह app था WhatsApp. जून 2009 में Apple ने Push Notification शुरू किया इसे देखते ही जान कॉम ने भी Notification सिस्टम किया अब जैसे ही कोई प्रयोगकर्ता अपना स्टेटस बदलता, उसके नेटवर्क के हर एक Contact को इसके बारे में पता चल जायेगा और Notification मिल जाएगी |
अक्टूबर 2009 को जान कॉम के दोस्त ऐक्टन ने इसमें $250,000 का निवेश किया और आधिकारिक तौर पर इसमें शामिल हो गए | इसके बाद WhatsApp की मुफ्त सेवाएं बंद कर दी और इसमें और काम किया गया दिसम्बर 2009, में WhatsApp में तस्वीरें शेयर करने वाली सेवाएं आ गई और 2011 में जाकर WhatsApp बहुत लोकप्रिय बन गया |
जान कॉम ने इस Application का नाम रोजाना प्रयोग किये जाने वाले शब्द “What’s up” के ऊपर WhatsApp रख दिया | शुरुआत में WhatsApp कुछ जगहों पर नहीं चल पा रहा था और क्रैश हो रहा था | WhatsApp का अविष्कार 2009 में दो दोस्तों ने मिलकर किया था यह दोनों दोस्त थे ब्रायन ऐक्टन और जान कॉम
5 साल बाद उसी फेसबुक ने जिसने 6 साल पहले ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) को अपने यहाँ जॉब पर भी नहीं रखा था, उसने WhatsApp (व्हात्सप्प) अप्लीकेशन को खरीदने के लिए 19 बिलियन डॉलर का ऑफर ब्रायन ऐक्टन के पास भेजा, जो भारतीय रुपयों के हिसाब से लगभग एक लाख करोड़ रूपये से भी अधिक की धनराशि है, और Feburary 2014 में फेसबुक ने ब्रायन ऐक्टन से उसने WhatsApp खरीद लिया अब ब्रायन ऐक्टन फेसबुक कंपनी के शेयर होल्डर बन गये हैं | जिसने कभी जॉब पर भी नहीं रखा था आज उसी कम्पनी के शेयर होल्डर हैं |
what is whatsapp in hindi, WhatsApp Ki Puri Jankari Hindi Me, Story Behind Whatsapp, essay on whatsapp in hindi, information about whatsapp, whatsapp, WhatsApp Messenger, What is WhatsApp, WhatsApp Web, WhatsApp Messenger - Android Apps, what is whatsapp and how does it work.
Nice think your about
ReplyDelete1122
ReplyDeleteWhatsApp Kisne Banaya Most Popular messaging app whatsapp ko do dosto ne mil kar banaya tha. jinme se ek achi family se the aur ek gareeb ghar se the. par duniya me
ReplyDelete