अगर आप कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट, या एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और इसके बारें में थोड़ी-सी भी गहरी जानकारी है तो अपने वायरस (Virus) का नाम जरुर सुना होगा, और शायद आप इसके बारे में जानतें भी होंगें लेकिन अगर आपको नहीं पता कि वायरस क्या होता है तो यहाँ क्लिक कर अभी वायरस के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें : What is virus and antivirus - क्या होते हैं वायरस और एन्टी वायरस .... उसके बाद इस पोस्ट को पढ़ें तो ज्यादा अच्छे से समझ में आएगा | आइये अब जानते है वायरस क्यों बनायें जातें हैं ...
Why do people create computer viruses - वायरस क्यों बनायें जाते हैं
हम सभी अब जान चुके हैं कि वायरस भी बनायें जाते है और इसे सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा बड़ी ही स्मार्ट तरीके से बनाया जाता है, तो आपको क्या लगता है ? वायरस क्या सिर्फ लोगों को परेशान या उनकी जानकारी चुराने या उनके कंप्यूटर को हानि पहुचाने के लिए बनाया जाता है | वायरस को कई अलग-अलग काम को करने के लिए बनाया जाता है जैसे: किसी का कंप्यूटर हैक (Hack) करने के लिए, डाटा चुराने के लिए, और सबसे बड़ा कारण रूपये कमाने के लिए | जी हाँ अभी कुछ महीने पहले ही एक नया और बहुत ही खतरनाक वायरस इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है जिसका नाम WannaCry ransomware है | इसने अमेरिका के कई बड़े-बड़े सिस्टम पर हमला किये है और भारत में भी यह काफी तेजी से हमला कर रहा है | यह एक एसा वायरस है जो जब आपके कंप्यूटर में आ जाएगा तो आपके कंप्यूटर की सभी फाइल और फोल्डर पर लॉक लग जायेगें और अब अगर आपको इस फाइल या फोल्डर की जरूरत है तो उसे खोलने यानि लॉक हटाने के लिए आपको पैसे देने होंगें तभी आप लॉक हटा सकेंगें, और कुछ लोगों ने पैसे दे दिए है तो भी उनके फोल्डर और फाइल का लॉक नहीं हटा है यानि यह वायरस फिरोती के तौर पर पैसे लेते रहता है | मुझे उम्मीद है अब आप समझ गयें होंगें कि वायरस क्यों बनायें जाते हैं | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ इत्यादि पर शेयर कीजिये |
What is a virus on a computer, How a virus is created, What are the different types of computer viruses, Where did viruses come from, Who Creates Viruses, Why People Create Computer Viruses, Why Are Computer Viruses Created, How are computer viruses made, how to create malware virus, why do computer viruses exist, benefits of computer viruses.