क्या आपने कभी सोचा है कि हम फ़ोन करते समय या फिर किसी का कॉल उठाते समय सबसे पहले Hello ! ही क्यों बोलते हैं ? आइये आपको बताते हैं ...
Alexander Graham Bell |
Why do we say hello on call - फ़ोन कॉल पर Hello ! बोलने का शुरआत सबसे पहले किसने किया था
वैज्ञानिक ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल ने पहला फ़ोन का अविष्कार किया था उस समय इस तरह का फ़ोन नहीं बनाया गया था जैसा कि आप आज देखते है उस समय Telephone बनाया गया था जो तार के द्वारा उपयोग किये जाते थे, सबसे पहला फ़ोन यही था | ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल 19 वीं सदी का एक महान वैज्ञानिक थे | 10 मार्च, 1876 को ग्राहम बेल को फ़ोन यानि टेलीफोन बनाने का विचार आया था जब वह अपने मित्र वाटसन दो अलग अलग कमरों में काम कर रहे थे, तभी अचानक ग्राहम बेल के ऊपर एसिड गिरा और वे मदद के लिए वाटसन को बोलते है ‘मिस्टर वाटसन यहाँ आओ, मुझे आपकी जरूरत है’. ये सुनते ही वाटसन ग्राहम की मदद के लिए वाटसन जाते है और तभी अचानक वाटसन ग्राहम बेल को बोलते है कि तार के द्वारा आपकी आवाज दुसरे कमरे में भी साफ सुनाइ दे गई, तभी ग्राहम बेल ये सुनते ही एसिड की जलन को भूल जाते है और टेलीफोन बनाने का विचार आ जाता है | आपको यह भी बता दें कि वैज्ञानिक एलेक्जेंडर ग्राहम ने और भी कई अविष्कार किये है जैसे: Photophone, Hydrofoil, Audiometer, HD-4, Metal detector & Tetrahedral kite. इस तरह तो फ़ोन का अविष्कार हुआ अब जानते है Hello ! बोलने का कैसे हुआ ...
यह आप जानते ही हैं कि वैज्ञानिक ग्राहम बेल ने ही फ़ोन का अविष्कार किया था और ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम हेल्लो था, हलाकि पूरा नाम मारग्रेट हैलो था लेकिन ग्राहम बेल प्यार से अपने गर्लफ्रेंड को हैलो कहते थे। वह जब भी अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करते थे तो उसे हैलो कहते थे धीरे-धीरे सभी लोगों ने फ़ोन पर हेल्लो बोलते सुन और वह भी हेल्लो ही बोलने लगे और तब से यह शब्द प्रचलित हो गया। अब पूरी दुनिया में जब भी कोई किसी को फोन करता है तो हैलो से ही अपनी बात की शुरुआत करता है। आपको यह भी बता दें कि वैज्ञानिक एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने ही मेटल डिटेक्टर का आविष्कार भी किया था। जिसे आज सुरक्षा के लिए बडे पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। यदि यह खबर वाकई में आपको अच्छी लगी है तो इसे फेसबुक, गूगल प्लस या टि्वटर पर शेयर करें।
who said hello first in telephone, margaret hello images, graham bell love story, meaning of hello in hindi, margaret hello snopes