Why does the diamond shine - जानिए हीरा क्यों चमकता है
हीरा एक ऐसा नाम है जिसे किसी अच्छी चीज की तारीफ या किसी अच्छे व्यक्ति की तारीफ के लिए हमेशा इस्तेमाल किया जाता है | वैसे हम यहाँ किसी इन्सान नहीं बल्कि हीरा के बारें में जानेगें | हीरा देखने की इच्छा लगभग सभी लोगों को होती है लेकिन कई कारण है जिनके वजह से ज्यादातर लोग हीरा नहीं देख पाते है | वैसे इससे कोई मतलब नहीं की हीरा आपने असल में देखा है या नहीं यहाँ हम जानेगें कि हीरे में इतना ज्यादा चमक क्यों होता है तो आइये जानते हैं ...
हीरा एक धातु से बना कठोर और बहुत ही महंगा प्रदार्थ है | इसमें काफी चमक होता है जिसके कारण यह देखने में भी काफी सुंदर होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हीरे में इतना ज्यादा चमक क्यों होता है ? आइये हम आपको बताते हैं |
असल में हीरा को जितना चमकदार आप देखते है यह उस समय इतना चमकदार, खदान से निकालने पर नही होता है, इसे खदान से निकालने के बाद कामगारों द्वारा कलात्मक ढंग से आकर्षक बनाया जाता है, इसे सुंदर बनाने के लिए इस पर पॉलिश भी किया जाता है। इस पर पॉलिश इस तरह किया जात है कि सैकड़ों वर्षों तक इसकी चमक बनी रहती है, हीरा न ही घिसता है और न इसका स्वरूप बिगड़ता है। हीरा का अपवर्तनांक 2.47 का होता है, और इसका क्रांतिक कोण 24 डिग्री के लगभग होता है, और जब प्रकाश इसके अंदर प्रवेश करता है तो इसमें क्रांतिक कोण कम होने की वजह से इसमें प्रकाश का पूर्ण परिवर्तन होता है जिससे हीरा काफी चमकता है |