Do you Know Why does the Sun light look Yellow - सूर्य का प्रकाश हमें पिला क्यों दिखाई देता है |
द राज कुमार डॉट कॉम ( therajkumar.com ) में आपका स्वागत है | क्या आपने कभी सोचा है कि सूर्य प्रकाश पिला क्यों दिखाई देता है | वैसे तो सूर्य पूरे दिन में कई तरह के अलग-अलग रंग बदलता है जैसे सुबह और शाम के समय लाल दिखता है लेकिन दोपहर के समय यानी 12 से 2 के बीच सूर्य लाल दिखाई देता है | सूर्य लाल क्यों दिखता है यह हमने पिछले पोस्ट में पढ़ा था, आज हम जानेगें सूर्य का प्रकाश हमें पिला क्यों दिखाई देता है आइये जानते हैं ...
सूर्य का प्रकाश पीला दिखने का कारण है हमारा वायुमंडल (atmosphere). सूर्य से आने वाले प्रकाश हमारे पृथ्वी पर छोटे-छोटे कण के रूप में पहुचती है, जिसे फोटोन (Photon) कहते हैं, फोटोन नीला, इंडिगो और बैंगनी रंग का होता है और ये फोटोन सूर्य से पृथ्वी पर आने के बाद यह हमारे वायुमंडल के चारो तरफ बिखर जाता है, लेकिन इसमें का लाल, संतरी, और पीला रंग बहुत कम बिखरता है | इसलिए सूर्य का प्रकाश हमें पिला दिखाई देता है लेकिन असल में सूर्य का रंग सफेद होता है |
Sun light look Yellow, Why the Sun Looks Yellow, Why does sunlight seem yellow, original sun, Sun.